इयान चैपल ने चुने दुनिया के 5 बेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में 3 भारतीय, जसप्रीत बुमराह को नहीं दी जगह
पूर्व क्रिकेटरों इयान चैपल, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा ने मौजूदा समय में पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें चैपल ने अपने पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों में तीन भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है। आस्ट्रेलिया के...
पूर्व क्रिकेटरों इयान चैपल, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा ने मौजूदा समय में पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें चैपल ने अपने पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों में तीन भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर वन पर हैं। चैपल ने जिन पांच गेंदबाजों को आज के दौर का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया, उस लिस्ट में तीन खिलाड़ी भारतीय हैं। ये तीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी हैं। इसके अलावा चैपल ने पैट कमिंस और कागिसो रबाडा को भी अपनी टॉप पांच टेस्ट गेंदबाज की लिस्ट में शामिल किया है।
चैपल ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इसलिए इस लिस्ट में शामिल नहीं किया क्योंकि वह लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
Trending
पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन से बेहतर बताया है।
चैपल ने कहा, " मेरे ख्याल से अश्विन लियोन से बेहतर हैं। लियोन की स्ट्राइक रेट को देखें। आप 70 के दशक की बात कर रहे हैं और मैं साल 2018 की बात कर रहा हूं।"
2018 से लियोन ने 27 टेस्ट मैचों में 72.5 के औसत से 113 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह बार पांच-पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान लियोन का भारत के खिलाफ 85.8 का स्ट्राइक रेट रहा है जो उनका किसी अन्य टीम की तुलना में सबसे ज्यादा खराब है।