Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2019 : एक नज़र सभी टीमों पर

नई दिल्ली, 20 फरवरी - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एक महीने का समय बचा है। विश्व की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग के लिए टीमों ने कमर कस ली है और इसके लिए पैसों की बारिश भी

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial February 20, 2019 • 21:41 PM
IPL 2019
IPL 2019 (Image - Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 20 फरवरी - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एक महीने का समय बचा है। विश्व की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग के लिए टीमों ने कमर कस ली है और इसके लिए पैसों की बारिश भी हो चुकी है। इसी पैसों के दम पर टीमों ने अपने खिलाड़ी चुन लिए हैं और अब 23 मार्च से शुरू हो रही लीग में चमचमाती ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद करने को तैयार हैं।

इस बार टीमों में कई बदलाव दिखेंगे। एक ओर जहां दिल्ली फ्रेंचाइजी अपना नाम बदल कर दिल्ली कैपिटल्स के नए नाम से उतर रही है तो वहीं राजस्थान ने नई जर्सी के साथ नए सीजन का आगाज करने का फैसला किया है। तीन टीमों को छोड़कर बाकी टीमों का मालिकाना हक किसी न किसी रूप में बदला है। 

चेन्नई सुपर किंग्स : 

सभी की नजरें मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पर रहेंगी। बीते सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने दो साल के निलम्बन बाद वापसी की थी और तीसरा खिताब जीता था। चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। 

चेन्नई ने बीते सीजन के कई खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा और इस साल कम ही खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा। उन खिलाड़ियों में से एक हैं मोहित शर्मा जो पहले भी चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई ने मोहित के लिए पांच करोड़ रुपये की कीमत अदा की। लेकिन इस टीम पर सभी की नजरें शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वयान ब्रावो, लुंगी नगिदि पर रहेंगी।

इन सभी के अलावा केदार जाधव और अंबाती रायडू वो खिलाड़ी होंगे जो सुर्खियां बटोरेंगे। जाधव को बीते सीजन के शुरुआत में ही मांसपेशियों की समस्या हो गई थी और उनकी जगह रायडू को मौका मिला था। इस बल्लेबाज ने मौका पूरा फायदा उठाते हुए टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

कुल खिलाड़ी : 25 

विदेशी खिलाड़ियों की संख्या-8

टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, केदार जाधव, अंबाती रायडू, चेतन्य बिश्नोई, सैम बिलिंग्स, ध्रूव शौरे, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, मोनु कुमार, डेविड विले। कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम. आसिफ, लुंगी नगिदि, मोहित शर्मा। 

Trending



दिल्ली कैपिटल्स

नए नाम वाली दिल्ली कैपिटल्स नए मालिक के साथ उतर रही है। टीम ने कई बदलाव किए हैं। भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा ईशांत शर्मा दिल्ली से खेलंगे। ईशांत के अलावा शिखर धवन की भी दिल्ली वापसी हुई है जिनके बदले दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को तीन खिलाड़ी सौंपे हैं। दिल्ली की अच्छी बात यह है कि उसके पास वो खिलाड़ी हैं जिनके हाथों में भारत का भविष्य देखा जा रहा है। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। 

बीते सीजन में अय्यर ने मध्य में से टीम की कप्तानी की थी। इस बार दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा यह देखना होगा। 

कुल खिलाड़ी : 24

विदेशी खिलाड़ियों की संख्या : 8

टीम : कोलिन मुनरो, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, कोलिन इंग्राम, ऋषभ पंत, अंकुश बैंस, क्रिस मौरिस, जलज सक्सेना, अक्षर पटेल, बंदारू अयप्पा, सेरफाने रथरफोर्ड, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, संदीम लामिछाने, हर्ष पटेल, कागिसो रबादा, आवेश खान, ट्रैंट बाउल्ट, ईशांत शर्मा, कीमो पॉल, नाथू सिंह। 


किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब नीलामी में अपनी जेब में सबसे ज्यादा पैसा लेकर उतरी थी। बीते सीजन इस टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आखिर में राह भटकने के कारण वह प्लेऑफ में जाने से चूक गई थी। टीम ने इस बार घरेलू खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है। उसने हरफनमौला खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती को 8.40 करोड़ की कीमत में खरीदा है तो वहीं महज 17 साल के प्रभसिमरन सिंह के लिए 4.80 करोड़ खर्च किए हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरण के लिए भी टीम ने 4.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत दी है। 

कुल खिलाड़ी : 23

विदेशी खिलाड़ी : 8

टीम : रवीचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, करुण नायर, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सरफराज खान, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, अग्निवेश अयाची, वरुण चक्रवर्ती, दर्शन नालकांडे, हरप्रीत ब्रार, मोइजेज हेनरिक्स, सैम कुरैन, मुजीब उर रहमान, मुरुगर अश्विन, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाई, अर्शदीप सिंह, हराडस विलजोएन, मोहम्मद शमी। 


कोलकाता नाइट राइडर्स : 

दो बार की विजेता ने इस बार वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप जीत के नायक रहे कार्लोस ब्राथवेट को पांच करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। पिछले साल कोलकाता ने अपने सफल कप्तान गौतम गंभीर से विदाई लेकर दिनेश कार्तिक को कमान सौंपी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। इस बार प्रबंधन ने टीम संयोजन में बदलाव किए हैं। मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन इस बार टीम में नहीं हैं, लेकिन टीम ने एनरीच नोर्टजे को अपने साथ जोड़ा है। 

कुल खिलाड़ी : 21

विदेशी : 8

टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितिश राणा, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, आंद्रे रसैल, जोए डेनली, श्रीकांत मुंधे, कार्लोस ब्राथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पृथ्वी राज, हैरी गार्ने, एनरिच नोर्टजे, लॉकी फ्ग्र्यूसन।


मुंबई इंडियंस : 

जयपुर में हुई नीलामी में तीन बार की विजेता मुंबई ने ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया क्योंकि उसने पहले से ही अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को रिटने किया था। हां, नीलामी में युवराज सिंह को खरीद कर मुंबई ने सभी को हैरान तो किया। तो वहीं टीम लसिथ मलिंगा को भी अपने साथ दो करोड़े की कीमत में जोड़ने में सफल रही। अनमोलप्रीत सिंह के रूप में टीम ने एक अच्छा खिलाड़ी अपने साथ जोड़ा है। बेंगलोर से क्विंटन डी कॉक टीम में आ गए हैं। 

कुल खिलाड़ी : 24

विदेशी : 8

टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, इविन लुइस, अनमोलप्रीत सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सिद्देश लाड, ईशान किशन, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, बेन कटिंग, युवराज सिंह, पंकज जायसवाल, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, मिशेल मैक्लेंघन, जेसन बेहरेनडोर्फ, रासिख सलाम, लसिथ मलिंगा, बारिंदर सरण। 


राजस्थान रॉयल्स :

लीग के पहले सीजन का खिताब जीतने वाली यह टीम अपने दूसरे खिताब के लिए बेताब है। पिछले साल चेन्नई के साथ इस टीम ने भी दो साल बाद आईपीएल में वापसी की थी, लेकिन शुरुआती सफलता के बाद अंत में भटकने के कारण टीम वो चीज हासिल नहीं कर पाई जिसकी ख्वाहिश उसे थी। बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण टीम ने स्टीवन स्मिथ जैसा खिलाड़ी खो दिया था। स्मिथ का एक साल का प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है। राजस्थान ने स्मिथ को अपने साथ बनाए रखा है। अब देखना होगा कि स्मिथ राजस्थान के साथ इस साल खेल पाते हैं या नहीं। बीते सीजन कृष्णाप्पा गौतम ने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी उन पर निगाहें होंगी। 

कुल खिलाड़ी : 24

विदेशी : 8

टीम : अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, आर्यमन बिड़ला, मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, महीपल लोमरूर, रियान पराग, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, एश्टन टर्नर, शुभम रंजन, श्रेयस गोपाल, मिधुन एस. ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, वरुण एरॉन, ओसाने थॉमस। 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर :

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर को शुरू से अभी तक बल्लेबाजी पावरहाउस माना जाता है, लेकिन यह टीम अभी तक खिताब से दूर ही रही है। इस टीम में अब्राहम डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी भी है, लेकिन इस बार टीम ने पांच करोड़ में शिवम दुबे को लेकर सभी को चौंका दिया। शिवम कितना सफल होते हैं यह वक्त बताएगा लेकिन मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस के साथ टीम ने संतुलन बनाने की कोशिश की है। 

कुल खिलाड़ी : 24

विदेशी : 8

टीम : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, शिमरोन हेटमायेर, पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस, प्रयास रे बर्मन, अक्षदीप नाथ, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, नवदीप सैनी, नाथन कल्टर नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी। 


सनराइजर्स हैदराबाद : 

राजस्थान की तरह इस पूर्व विजेता को भी बीते सीजन में अपने मुख्य खिलाड़ी डेविड वार्नर के बिना उतरी थी। स्मिथ के साथ ही वार्नर पर भी बॉल टेम्पिरिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध है। वार्नर की गैरमौजूदगी में केन विलियम्सन ने टीम को भार अच्छे से उठाया था। अब वार्नर के आने के बाद कप्तान कौन होगा यह लीग के शुरू होने के आस-पास साफ होगा। इस बार हालांकि हैदराबाद के लिए परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि शिखर धवन वापस दिल्ली लौट गए हैं, लेकिन टी-20 के दिग्गज मार्टिन गुप्टिल टीम में आ गए हैं। 

कुल खिलाड़ी : 23

विदेशी : 8

टीम : डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, रिकि भुई, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, जॉनी बेयरस्टो, शाकिब अल हसन, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, युसूफ पठान, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, संदीप शर्मा, बिलि स्टानलेक। 


आईएएनएस


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019
Advertisement