एंडरसन-जडेजा विवादः आईसीसी ने ठुकराया बीसीसीआई का अनुरोध
आईसीसी ने आज रविंद्र जडेजा से झड़प के मामले में जेम्स एंडरसन को दोषी करार
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.) । आईसीसी ने आज रविंद्र जडेजा से झड़प के मामले में जेम्स एंडरसन को दोषी करार नहीं देने के न्यायिक आयुक्त के फैसले के खिलाफ अपील करने का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का अनुरोध ठुकरा दिया है। आईसीसी ने कहा है कि वह फैसला लिये जाने के ढंग से संतुष्ट है। बता दें कि बीसीसीआई ने कल आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन से न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस के फैसले के खिलाफ अपील करने की गुजारिश की थी। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट के दौरान हुई घटना के लिये आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया था।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज इसकी पुष्टि करती है कि उसने गोर्डन लुईस के लिखित फैसले पर गौर किया है जिसमें कहा गया है कि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और भारत के रविंद्र जडेजा आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी नहीं है।’’
Trending
बयान में कहा गया, ‘‘फैसले की बारीकी से समीक्षा के बाद आईसीसी उसमें दिये गए कारणों से संतुष्ट है और जेम्स एंडरसन के मामले में फैसले के खिलाफ अपील के अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं करना चाहती।’’ सीईओ रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह फैसला दो लंबी और गहन अनुशासनात्मक प्रक्रिया के बाद लिया गया है। आईसीसी फैसला लिये जाने के तरीके से संतुष्ट है।’’ उन्होंने कहा कि यह पेचीदा मामला था और आगे अपील करके प्रक्रिया को लंबा करने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पेचीदा और संवेदनशील मामला था। दोनों पक्षों से काफी विरोधाभासी साक्ष्य मिले हैं जबकि कुल 13 गवाहों से पूछताछ की गई। गोर्डन लुईस के फैसले की सावधानी से समीक्षा के बाद हमारा मानना है कि आगे अपील करके प्रक्रिया को और लंबा करने का कोई फायदा नही है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप