R Ashwin ILT20 Auction: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर (Andre Fletcher) इंटरनेशनल लीग टी-20 के पहले ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हों एमआई एमिरेट्स की टीम ने 2 लाख 60 हजार डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये मिले। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर रही कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को किसी ने नहीं खरीदा। बता दें कि उनका बेस प्राइस सबसे ज्यादा था, 1 लाख 20 हजार डॉलर।
बता दें कि अश्विन ने दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलने के चलते कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उन्हें सिडनी थंडर की टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
इंग्लैंड के स्कॉट करी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें दुबई कैपिटल्स ने 250,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा।। गल्फ जायंट्स ने लियाम डॉसन को 170,000 डॉलर, जबकि नवीन-उल-हक को एमआई एमिरेट्स ने 100,000 डॉलर में खरीदा।