IPL 2021: आंद्रे रसेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मंगलवार (13 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। रसेल ने 2 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 5...
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मंगलवार (13 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। रसेल ने 2 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वह आईपीएल के इतिहास में 2 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रसेल ने मुंबई के आखिरी 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते मौजूदा चैंपियन निर्धारित 20 ओवरों में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। 2018 के बाद किसी आईपीएल मैच में मुंबई की टीम ऑलआउट हुई है।
Trending
इससे पहले मुंबई 2014 में आखिरी बार पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट हुई थी।
9 साल बाद केकेआर का कमाल
9 साल बाद आईपीएल मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस की पूरी टीम को आउट किया है। इससे पहले 2012 में हुए मुकाबले में मुंबई की टीम 108 रनों पर सिमट गई थी।
तोड़ा सुनील नारायण का रिकॉर्ड
रसेल का प्रदर्शन आईपीएल में केकेआर के किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले सुनील नारायण ने 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोलकाता मे खेले गए मुकाबले में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
Andre Russell becomes the first bowler in the IPL history to take a fifer in just 2 overs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2021