Cricket Image for KKR vs MI: आंद्रे रसेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ग (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मंगलवार (13 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। रसेल ने 2 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वह आईपीएल के इतिहास में 2 ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रसेल ने मुंबई के आखिरी 5 विकेट चटकाए, जिसके चलते मौजूदा चैंपियन निर्धारित 20 ओवरों में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई। 2018 के बाद किसी आईपीएल मैच में मुंबई की टीम ऑलआउट हुई है।
इससे पहले मुंबई 2014 में आखिरी बार पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट हुई थी।