आईपीएल 2022 में लगातार हार का सामना कर रही कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। 11 मैचों में 7 हार के साथ इस समय केकेआर 9वें स्थान पर है। इस समय केकेआर की बैटिंग की बात करें तो आंद्रे रसल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ फॉर्म में नजर नहीं आया है और खिलाड़ी टुकड़ों में प्रदर्शन कर रहे हैं।
केकेआर की खराब बैटिंग को देखकर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी भड़क गए हैं और ऑलराउंडर आंद्रे रसल पर बहुत अधिक निर्भर रहने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की बल्लेबाजी की आलोचना की है। उनका मानना है कि रसल सुपरमैन नहीं हैं जो टीम को हर मैच में बचाएंगे इसलिए दूसरों को भी योगदान देने की जरूरत है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, "वो बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, हालांकि ये मुश्किल लगता है कि केकेआर की टीम क्वालीफायर में जगह बनाएगी। मेरा मानना है कि आंद्रे रसेल ने वही किया है जो उसे इस सीजन में करना था। अन्य खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल होना चाहिए था। वो सुपरमैन नहीं है जो आएगा हर मैच जितवा देगा। आंद्रे रसल को जो करना था, वो पहले ही कर चुका है।"