Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैट्रिक पर थे कुलदीप यादव, पर आंद्रे रसल अपनी ही मस्ती में झूम रहे थे

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो अक्सर आपको नहीं दिखेगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 20, 2023 • 23:18 PM
Cricket Image for हैट्रिक पर थे कुलदीप यादव, पर आंद्रे रसल अपनी ही मस्ती में झूम रहे थे
Cricket Image for हैट्रिक पर थे कुलदीप यादव, पर आंद्रे रसल अपनी ही मस्ती में झूम रहे थे (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 127 रन बनाए। इस मैच में केकेआर के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए और इन तीन में से एक आंद्रे रसल भी थे। रसल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 31 गेंदों में 38 रनों की जुझारू पारी खेली और अपनी टीम को 127 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, 127 तक पहुंचना भी केकेआर के लिए आसान नहीं था वो तो भला हो आंद्रे रसल का जिन्होंने आखिरी ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ तीन छक्के लगा दिए वरना केकेआर की टीम 110 तक भी ना पहुंच पाती। केकेआर की पारी खत्म होने के बाद रसल एक और वजह के चलते भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, रसल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी ही धुन में नजर आ रहे हैं।

Trending


ये घटना कुलदीप यादव के दूसरे ओवर में देखने को मिली जब वो लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर हैट्रिक पर थे जबकि आंद्रे रसल नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े हुए थे। जब कुलदीप अपनी हैट्रिक बॉल डालने वाले थे तभी नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े रसल पिच से दूर हटकर शैडो प्रैक्टिस करते दिखे। कुलदीप अगली गेंद डालने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन रसल का फोकस बिल्कुल भी मैच में नहीं था और वो अगली गेंद से पहले अपनी ही धुन में दिखे।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केकेआर के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे जेसन रॉय (43) और आंद्रे रसल (38) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। केकेआर की टीम ने इस मैच में चार बदलाव किए लेकिन आधा मैच खत्म होते-होते ऐसा लग रहा है कि ये चार बदलाव केकेआर पर भारी पड़ गए। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर के गेंदबाज क्या दिल्ली को 127 रनों से पहले रोक पाएंगे या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement