Advertisement

आंद्रे रसेल के तूफान में उड़े नाइट राइडर्स, सीपीएल फाइनल में पहुंचा जमैका

6 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल के तूफानी शतक के बदौलत जमैका तलहवास दूसरे कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) दूसरे क्वालीफ़ायर में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर 19 रन से हराकर फाइनल पहुंच गई है। अब

Advertisement
आंद्रे रसेल के तूफान में उड़े नाइट राइडर्स, सीपीएल फाइनल में पहुंचा जमैका
आंद्रे रसेल के तूफान में उड़े नाइट राइडर्स, सीपीएल फाइनल में पहुंचा जमैका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 06, 2016 • 05:57 PM

6 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल के तूफानी शतक के बदौलत जमैका तलहवास दूसरे कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) दूसरे क्वालीफ़ायर में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर 19 रन से हराकर फाइनल पहुंच गई है। अब रविवार गुआना अमेज़न वॉरियर्स के खिलाफ जमैका खिताबी मुकाबला खेलेगी। गुआना की टीम जमैका को हराकर ही फाइनल में पहुंची थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने निर्धारिच 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए।  देखें कैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों ने किया कोहली का अपमान: वीडियो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 06, 2016 • 05:57 PM

जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और ट्रिनबागो को 12 ओवर में 132 रन का संशोधित टारगेट मिला। लेकिन ट्रिनबागो की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। जमैका के लिए रसेल ने 42 गेंदों में 3 चौकें और 11 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। यह सीपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इसके बाद उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका के लिए कप्तान क्रिस गेल (35) और चाडविक वाल्टन (15) ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े।  ब्रेकिंग: इस युवा कप्तान का नाम जुड़ा आंतकवादी संगठन से

Trending

इसके कुमार संगकारा (5) और रोवमैन पॉवेल (2) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रसेल बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शकिब अल हसन (19) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 101 रन जोड़े।  एमएस धोनी ने शुरू की कोच बनने की तैयारी, बने इस टीम के मेंटर

बारिश के खलल के बाद जीत के लिए 12 ओवर में में 132 रन के टारगेट ता पीछा करने उतरी ट्रिनबागो ट्रिनबागो की टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। हाशिम अमला (37) और कॉलिन मुनरो (38) के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। जमैका के लिए शकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement