आंद्रे रसेल ने ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, कर ली आईपीएल के रिकॉर्ड की बराबरी
29 जून,(CRICKETNMORE)। वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल के बीच शुक्रवार (29 जून) को ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के पहले सीजन का ओपनिंग मैच खेला गया। इस मुकाबले में वैंकूवर के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने
29 जून,(CRICKETNMORE)। वैंकूवर नाइट्स और टोरंटो नेशनल के बीच शुक्रवार (29 जून) को ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के पहले सीजन का ओपनिंग मैच खेला गया। इस मुकाबले में वैंकूवर के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टोरंटो के खिलाफ तूफानी अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया।
आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह संयुक्त रूप से टी-20 क्रिकेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है।
Trending
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
हालांकि रसेल की यह पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वैंकूवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रसेल के अलावा एविन लुईस ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। लुईस ने 55 गेदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टोरंटो ने 19.2 ओवर मे 231 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। उनकी जीत के हीरो रहे एंटोन डेवचिच और स्टीव स्मिथ। डेवचिच ने 44 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 92 रन, वहीं स्मिथ ने 41 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के के दम पर 61 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
Andre Russell's fifty in 19 balls today - the joint fastest for him in T20 cricket. He scored fifty in 19 balls v KXIP in 2015 for KKR.#GT20Canada
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 28, 2018