Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के कोच हुए आमने-सामने, मैकुलम के बीयर वाले बयान से नाखुश हुए मैकडोनल्ड

लॉर्ड्स टेस्ट में करारी हार के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एक बयान दिया था कि वो अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बीयर पीने के बारे में सोच भी नहीं सकते। अब इस बयान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के

Advertisement
अब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के कोच हुए आमने-सामने, मैकुलम के बीयर वाले बयान से नाखुश हुए मैकडोनल्ड
अब इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के कोच हुए आमने-सामने, मैकुलम के बीयर वाले बयान से नाखुश हुए मैकडोनल्ड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 03, 2023 • 04:31 PM

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज टेस्ट खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह से स्टंप आउठ किया गया उससे इंग्लिश खेमे में काफी नाराजगी है और यही कारण है कि इंग्लिश टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने ये बयान भी दे दिया कि उन्हें नहीं लगता कि आने वाले समय में वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बैठकर बीयर पीएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 03, 2023 • 04:31 PM

अब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने ब्रेंडन मैकुलम के इस बयान पर निराशा व्यक्त की है। मैकडॉनल्ड ने बेयरस्टो को स्टंप आउट किए जाने पर भी अपनी राय रखी और कहा कि उन्हें इसमें कोई समस्या नहीं दिखती। हालांकि, खिलाड़ियों के साथ-साथ दोनों टीमों के हेड कोच भी जुबानी जंग पर उतर आए हैं और फैंस के लिए ये काफी मनोरंजक है। 

Trending

सबसे पहले ब्रैंडन मैकुलम ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा था, "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि हम साथ में जल्द ही बीयर पी पाएंगे, अगर आप यही पूछ रहे हैं।"

मैकुलम के बयान पर जवाब देते हुए मैकडॉनल्ड काफी निराश हुए। मैक्डोनाल्ड ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, "हो सकता है कि अगर हम वो नहीं करते जो हम हमेशा करते हैं और साथ में बीयर पीते और कहते कि अच्छा किया, बढ़िया प्रयास और इस तरह की चीजें नहीं करते, तो ये दुखद होता। लेकिन मुझे लगता है कि वो सिर्फ भावना थी।" .

Also Read: Live Scorecard

इसके अलावा मैकडॉनल्ड ने बेयरस्टो की स्टंपिंग पर भी रिएक्ट किया और कहा कि अक्सर खिलाड़ी अक्सर ऐसे मौके ढूंढते रहते हैं, चाहे वो रन-आउट का मौका हो या विकेटकीपर किसी बल्लेबाज को स्टंप करने का प्रयास कर रहा हो। उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब कोई खिलाड़ी निश्चित समय पर अपनी क्रीज छोड़ रहा हो या अपना मैदान छोड़ रहा हो तो आप उस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।"

Advertisement

Advertisement