श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 18 सितंबर, बुधवार से गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के पास पूर्व महान क्रिकेटर महेला जयवर्धने का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
सिर्फ 25 रन बनाकर मैथ्यूज के नाम होगा ये महारिकॉर्ड
मौजूदा समय में एंजेलो मैथ्यूज टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के सामने 13 टेस्ट की 24 पारियों में 50.20 की औसत से 1004 रन बनाए हैं। यहां से वो अब सिर्फ 25 रन बनाकर इस लिस्ट में महेला जयवर्धने को पछाड़कर बतौर श्रीलंका खिलाड़ी नंबर-1 बन जाएंगे।
गौरतलब है कि महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 13 मैचों की 22 इनिंग में 48.95 की औसत से 1028 रन जोड़े हैं। ये भी जान लीजिए कि महेला जयवर्धने टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-2 पर मौजूद हैं।