एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होते ही इस टीम के कप्तान ने कप्तानी पद से दिया इस्तीफा, पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में हड़कंप
24 सितंबर। श्रीलंका क्रिकेट से एक बड़ी खबर आ रही है। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एशिया कप में टीम की नाकामयाबी के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरा स्कोरकार्ड गौरतलब है कि एशिया कप में श्रीलंका की
24 सितंबर। श्रीलंका क्रिकेट से एक बड़ी खबर आ रही है। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने एशिया कप में टीम की नाकामयाबी के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरा स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि एशिया कप में श्रीलंका की टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी और एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। श्रीलंकाई टीम के खराब परफॉर्मेंस की आलोचना पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा था।
Trending
ऐसे में अब एंजेलो मैथ्यूज ने एशिया कप में श्रीलंका के खराब परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को कप्तानी पद से हटा लिया है। आपको बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका के सिलेक्टर्स ने कप्तानी पद छोड़ने के लिए कहा है।
इसकेअलावा खबर है कि एंजेलो मैथ्यूज के बदले श्रीलंका की टीम का नया कप्तान दिनेश चांदीमल को बनाया गया है। पूरा स्कोरकार्ड
Breaking - Angelo Mathews steps down as Srilanka’s ODI and T20 captain after request from selectors & head coach @CHathurusinghe , also considers retirement, Dinesh Chandimal appointed as captain for all three formats !! #LKA @Angelo69Mathews
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 23, 2018