Advertisement

बिरयानी खाने से रोकने पर नाराज धोनी ने होटल छोड़ा

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैदराबादी बिरयानी के बहुत बड़े

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:12 PM

19 सितंबर- हैदराबाद (CRICKETNMORE):चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैदराबादी बिरयानी के बहुत बड़े फैन हैं।  हैदराबाद होटल द्वारा बिरयानी खाने से मना करने पर धोनी इतना नाराज हुए कि उन्होंने चेन्नई की पूरी टीम के साथ होटल छोड़ दिया।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:12 PM

एक मशहूर न्यूजपेपर में छपी रिर्पोट के मुताबिक चेन्नई की टीम केकेआर के खिलाफ अपना मैच खेलकर हैदराबाद के ग्रैंड ककातिया होटल पहुंचे थे जहां टीम को रूकना था। यहां टीम इंडिया के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने धोनी और पूरी चेन्नई की टीम के लिए अपने घर पर बनी बिरयानी भेजी थी। लेकिन होटल के स्टाफ ने टीम को होटल में बिरयानी खाने से मना कर दिया जिसके बाद धोनी ने चेन्नई की पूरी टीम के साथ होटल छोड़ दिया और पूरी टीम ताज कृष्णा नाम के दूसरे होटल में रूकी। इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने भी ग्रैंड ककातिया होटल में अपनी बुकिंग कैंसल करा दी और वह भी ताज कृष्णा होटल में रूके।    

Trending

सूत्रों के अनुसार होटल के अधिकारी चाहते थे कि धोनी और चेन्नई की टीम को अपने पर्सनल रूम मे जाकर बिरयानी खाए लेकिन कप्तानी धोनी होटल के बोर्डरूम मे बिरयानी खाना चाहते थे जिसके लिए होटल ने इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर धोनी ने होटल छोड़ने का फैसला किया। फिलहाल चेन्नई की टीम बेंगलुरू में है जहां उसका अगला मैच 22 सितंबर को डॉल्फिंस के खिलाफ होगा। 

Advertisement

TAGS
Advertisement