Advertisement
Advertisement
Advertisement

'एक ही मैच में 3 बार लास्ट बॉल फिनिश के बारे में सोचा ना था', MI से जीत के बाद बोले अनिल कुंबले

IPL 2020, MI vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत

Advertisement
Anil Kumble Interview after Kings XI Punjab defeat Mumbai Indians in hindi
Anil Kumble Interview after Kings XI Punjab defeat Mumbai Indians in hindi (Anil Kumble)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 19, 2020 • 04:55 PM

IPL 2020, MI vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी। मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने cricketnmore.com के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 19, 2020 • 04:55 PM

इंटरव्यू के दौरान अनिल कुंबले ने मैच से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इस मैच को खेलने से पहले मीटिंग के दौरान हमनें लास्ट बॉल फिनिश के बारे में बातचीत की थी। लेकिन एक ही मैच में 3 बार लास्ट बॉल फिनिश के बारे में किसी ने नहीं सोचा था। जैसा की मैंने पहले कहा था कि भाग्य बदलेगा। इस मैच से पहले आरसीबी के खिलाफ हमनें बेहतर प्रदर्शन किया और अंत में जाकर मैच जीता था।'

Trending

अनिल कुंबले ने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हमारा मुकाबला काफी सीरियस था क्योंकि हम डिफेंडिंग चैंपियन और टॉप टीम के खिलाफ खेल रहे थे। हमारी टीम ने मैच के दौरान काफी शानदार खेल खेला है। मुझे इस पर गर्व है। शमी ने जिस तरह से शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन डिफेंड किया, क्रिस गेल ने पहली बॉल पर छक्का मारा, मंयक और केएल ने शानदार बल्लेबाजी की इसके साथ ही हमारे गेंदबाजो ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 170 रनों के आस-पास रोक दिया।'

अनिल कुंबले ने कहा, ' मैं टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं जिस तरह से हमारी टीम ने एक-एक इंच के लिए लड़ाई लड़ी ऐसा ही हम चाहते हैं। कभी-कभी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं जाते जैसा पहले कुछ मैचों में देखने को मिला था लेकिन आज परिणाम हमारे पक्ष में गया जिसके चलते मैं काफी खुश हूं।'

Advertisement

Advertisement