Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोच के रूप में कुंबले की पारी शुरू,धोनी-कोहली के साथ बनाया प्लान

29 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के चीफ कोच के रूप में आज से अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है। टीम के हैड कोच के तौर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 29, 2016 • 15:55 PM
कोच के रूप में कुंबले की पारी शुरू,धोनी-कोहली के साथ बनाया प्लान
कोच के रूप में कुंबले की पारी शुरू,धोनी-कोहली के साथ बनाया प्लान ()
Advertisement

29 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के चीफ कोच के रूप में आज से अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है।
टीम के हैड कोच के तौर पर कुंबले अपने काम की शुरूआत वेस्टइंडीज दौरे से करने वाले हैं। 

इस दौरे की तैयारियों के लिए आज से बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एक हफ्ते कैंप लगाया गया है। इस कैंप के दौरान उन्हें टीम के खिलाड़ियों से तालमेल बैठाने का मौका मिलेगा।

Trending


कोच के रूप में अपने पहले दिन पर कुंबले ने कहा कि 8 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में लौटकर अच्छा लग रहा है। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा अनुभव कोचिंग के दौरान मेरे काम आएगा। 

एक खिलाड़ी, प्रशासक और टीम मेंटर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुंबले को अपने इस अवतार में कड़ी परीक्षा से गुजरना है। उन पर भारत की टेस्ट टीम के प्रदर्शन में सुधार कराने की चुनौती होगी। कोहली एंड कंपनी को इस साल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें से 13 भारत की सरजमीं पर ही खेले जाएंगे।  इसके अलावा 8 वन डे और टी-20 मैच भी खेलने हैं। 

धोनी और कोहली के साथ मिलकर बनाया प्लान

कैंप के पहले दिन कुंबले ने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रहे खिलाड़ियों से मुलाकात और चर्चा की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान एमएस धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली से भी बातचीत की। 

कुंबले ने कहा कि मैंने भविष्य में भारतीय टीम की रणनीति को लेकर धोनी औऱ विराट से बात की है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है। वैसे मेरा मानना है कि खिलाड़ी ही आगे रहते हैं और कोच पीछे। 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS