कोच के रूप में कुंबले की पारी शुरू,धोनी-कोहली के साथ बनाया प्लान ()
29 जून, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के चीफ कोच के रूप में आज से अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है।
टीम के हैड कोच के तौर पर कुंबले अपने काम की शुरूआत वेस्टइंडीज दौरे से करने वाले हैं।
इस दौरे की तैयारियों के लिए आज से बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एक हफ्ते कैंप लगाया गया है। इस कैंप के दौरान उन्हें टीम के खिलाड़ियों से तालमेल बैठाने का मौका मिलेगा।
कोच के रूप में अपने पहले दिन पर कुंबले ने कहा कि 8 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में लौटकर अच्छा लग रहा है। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा अनुभव कोचिंग के दौरान मेरे काम आएगा।