AU-W vs NZ-W 2nd ODI: एन्नाबेल सदरलैंड ने ठोकी रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) की रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी के दम पर न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में DLS मेथड के तहत 65 रनों से हराकर धूल चटाई है।
AU-W vs NZ-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 21 दिसंबर को बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) की रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी के दम पर न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। उन्होंने ये मैच DLS मेथड के तहत 65 रनों से जीता है।
एन्नाबेल सदरलैंड ने जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक
Trending
वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एन्नाबेल सदरलैंड ने 81 बॉल पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 105 रन बनाए। गौरतलब है कि ये वनडे क्रिकेट में उनके बैट से निकली लगातार दूसरी सेंचुरी है। इसी के साथ अब वो ODI क्रिकेट में नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने लगातार दो वनडे मैचों में सेंचुरी ठोकी। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वाका में 110 रनों की पारी खेली थी।
इतना ही नहीं, सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के बाद सबसे युवा ऑस्ट्रेलियन होते हुए तीन वनडे सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Another hundred for Annabel Sutherland!
Certified superstar. #NZvAUS pic.twitter.com/5LcYdqbsJp— Australian Women's Cricket Team (@AusWomenCricket) December 21, 2024न्यूजीलैंड को मौसम से भी मिला धोखा, DLS मेथड से जीता ऑस्ट्रेलिया
एन्नाबेल सदरलैंड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम न्यूजीलैंड को मौसम से भी धोखा मिला।
दरअसल, न्यूजीलैंड ने 30.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिये थे जिसके बाद बारिश के कारण मैच रुक गया। फिर मौसम ने ऐसा रंग बदला कि एक भी अतिरिक्त गेंद का खेल नहीं हो पाया और ऑस्ट्रेलिया DLS मेथड के तहत 65 रनों से जीत गई। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज़ मौली पेनफ़ोल्ड मुकाबले की सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए।
The match is abandoned due to rain and Australia take a 1-nil series lead. Scorecard | https://t.co/NhaKkwIivk #NZvAUS #CricketNation = @PhotosportNZ pic.twitter.com/0bDOQa97fg
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) December 21, 20241-0 से सीरीज में आगे हुई ऑस्ट्रेलियन टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले सीरीज का पहला मैच भी बारिश के कारण धूल गया था। ऐसे में अब मेजबान न्यूजीलैंड को सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए सोमवार, 23 दिसंबर को होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे किसी भी हाल में जीतना होगा।