AU-W vs NZ-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 21 दिसंबर को बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) की रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी के दम पर न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। उन्होंने ये मैच DLS मेथड के तहत 65 रनों से जीता है।
एन्नाबेल सदरलैंड ने जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक
वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एन्नाबेल सदरलैंड ने 81 बॉल पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 105 रन बनाए। गौरतलब है कि ये वनडे क्रिकेट में उनके बैट से निकली लगातार दूसरी सेंचुरी है। इसी के साथ अब वो ODI क्रिकेट में नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने लगातार दो वनडे मैचों में सेंचुरी ठोकी। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वाका में 110 रनों की पारी खेली थी।