मैदान में एक और क्रिकेटर की मौत
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत की खबर से अभी क्रिकेट प्रेमी उबरे भी नहीं थे कि मैदान में एक और क्रिकेटर की मौत की
मुम्बई, 10 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत की खबर से अभी क्रिकेट प्रेमी उबरे भी नहीं थे कि मैदान में एक और क्रिकेटर की मौत की खबर सामने आयी है। मुंबई के ओवल मैदान पर टाटा पावर ट्रांबे के क्रिकेटर रत्नाकर मोरे की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई।
29 वर्षीय रत्नाकर मोरे ने टाटा पावर और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के बीच एक इंटर-डिविजन मैच के दौरान सीन में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट्स में मोरे के तीन ब्लॉकेज की बात सामने आई है।
Trending
मोरे की पत्नी आजाद पुलिस स्टेशन में काम करती हैं, 'जहां मोरे की मौत का रजिस्ट्रेशन हुआ। आजाद मैदान के एक ऑफिसर ने बताया, 'हमने इस मामले में एक ऐक्सिडेंटल मौत का केस दर्ज कर लिया है। मोरे की पत्नी आजाद मैदान पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर काम करती हैं और वह सात माह से प्रेग्नेंट हैं।' मोरे की मौत की खबर आते ही टूर्नमेंट कैंसिल कर दिया गया। एक खिलाड़ी ने कहा कि हमें इस घटना के बारे में दोपहर 12 बजे पता चला। उसने कहा, 'मैच के दौरान मोरे ने बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया था। दु्र्भाग्य से उन्हें बचाया नहीं जा सका।'
टाटा पावर द्वारा आयोजित होने वाला दो दशक पुराना यह इंटर-डिविजन टूर्नमेंट मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) द्वारा द्वारा मान्यता प्राप्त है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की बाउंसर लगने के बाद मौत के दो दिन बाद इस्त्राइल में ऑस्कर नाम के एक अंपायर की मैदान पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप