दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 65 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबलों में भी ऩॉर्खिया काफी महंगे साबित हुए थे।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में नॉर्खिया ने पारी का 20वां ओवर डाला, जिसमें रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन बनाए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि नॉर्खिया ने इस सीजन चार मैच में ही तीन बार एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। रोमारियो के अलावा उनके एक ओवर में रियान पराग औऱ रिंकू सिंह ने अपने टीम के मुकाबले में 25 रन जड़े थे। इस लिस्ट में नॉर्खिया ने अशोक डिंडा, ड्वेन ब्रावो, संदीप शर्मा, उमेश यादव ने भी 3-3 बार यह अनचाहा कारनामा किया है।