कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया। छह मैचों में ये चेन्नई की पांचवी हार है और अब इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली सी नजर आ रही हैं।
हालांकि, इस मैच में सीएसके के लिए एक पॉजीटिव अंशुल कंबोज की गेंदबाजी रही। कंबोज चेन्नई के लिए अपना डेब्यू कर रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर के खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया। डी कॉक ने कंबोज को अटैक करने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए।
ये घटना केकेआर की पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिली जब अंशुल कंबोज ने स्टंप लाइन पर एक तेजतर्रार गेंद डाली। इस गेंद पर डी कॉक ने एक हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, डी कॉक के विकेट से केकेआर को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने सिर्फ 10.1 ओवर में ही मैच जीत लिया लेकिन सीएसके को ये पता चल गया कि कंबोज उनके लिए एक अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं और शायद वो आगे आने वाले मैचों में फैंस को लगातार नजर आएं।
A dream delivery by Anshul Kamboj!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 11, 2025
A breakthrough against the run of play as Quinton de Kock departs! Will this open the floodgates of wickets for #CSK?
Watch the LIVE action https://t.co/YPwDLdrTqi #IPLonJioStar #CSKvKKR | LIVE NOW on Star Sports Network &… pic.twitter.com/Ep6UMghLd3