ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक नहीं, बल्कि तीन बड़े बदलाव कर सकती है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि टीम के यंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं जिस वज़ह से उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मिलनी तय है। खबरों के अनुसार तेज गेंदबाज़ आकाश दीप भी इंजर्ड हैं जिस कारण वो भी मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो टीम करुण नायर जो कि सीरीज में 3 मैचों की 6 इनिंग में सिर्फ 131 रन बना पाए उनको भी प्लेइंग इलेवन से बाहर करने वाली है।
AK47 को मिलेगा डेब्यू का मिलेगा