हरियाणा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (ANSHUL KAMBOJ) ने केरल के खिलाफ रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 30.1 ओवर में सिर्फ 49 रन देकर सभी 10 विकेट विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
अंशुल रणजी ट्रॉफी इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले प्रेमांगसु चटर्जी (1956) औऱ प्रदीप सुंदरम (1985) ने ही यह मुकाम हासिल किया था। इसके अलावा वह भारत के कुल छठे गेंदबाज हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन