5 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार क्रिकेटर युवराज सिंह टीम से बाहर चल रहे हैं। युवराज सिंह को लेकर कयास लग रहे हैं कि उनकी फिटनेस इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने लायक नहीं है जिसके कारण उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। युवी के अलावा सुरेश रैना भी फिटनेस के जमाल में फंस गए है जिसके कारण चयनकर्ता उनपर विश्वास नहीं जता पा रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
ऐसे में युवराज सिंह को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ ने एक बड़ा और उचित बयान दिया है। अंशुमन गायकवाड़ ने इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन से बातचीत करते हुए कहा है कि " वर्ल्ड क्रिकेट में आज फिटनेस बेहद अहम हिस्सा बन गया है।
लेकिन इसमें ऐसा कोई औचित्य मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि युवराज सिंह टीम में नहीं चुने गए लेकिन युवी से भी उम्रदराज आशिष नेहरा टीम का हिस्सा है। जब आशिष नेहरा टीम का हिस्सा बन सकते हैं तो युवराज सिंह क्यों नहीं।