बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा तीन साल बाद फिर से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अनुष्का ने चकड़ा एक्सप्रेस नाम की फिल्म में महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाई है, जो पूरी तरह से उनके जीवन की कहानी और उनके संघर्षों पर आधारित है।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के टीज़र का वीडियो साझा किया और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कैप्शन लिखकर अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने इस दौरान बताया कि ये फिल्म महिलाओं के मन में इस खेल को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगी और ये भी कहा कि कैसे वो खुद गोस्वामी के सफर की कहानी से प्रेरित हुईं।
सोशल मीडिया पर इसका टीज़र आते ही इस मूवी को लेकर बज्ज़ शुरू हो चुका है और अब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार किया जा रहा है। फैंस की निगाहें इस बात पर भी रहेंगी कि अनुष्का ने झूलन गोस्वामी के किरदार के साथ कितना न्याय किया है।