मुंबई, 1 नवंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर के उस बयान को झूठा बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में हुए विश्व कप के दौरान अभिनेत्री को चाय परोसी थी। अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, "यह पूरी तरह से झूठ है कि विश्व कप मैचों के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी थी। मैं विश्व कप के दौरान एक मैच में आई थी और 'फैमिली बाक्स' में बैठी थी, चयनकर्ताओं वाले बॉक्स में नहीं।"
उन्होंने कहा कि चयन समिति की आलोचना करने के लिए उनके नाम का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
अनुष्का ने कहा, "अगर आप चयन समिति और उनकी काबिलियत पर टिप्पणी करना चाहते हैं तो कृपया ऐसा कीजिए, क्योंकि यह आपकी राय है, लेकिन अपने दावे को साबित करने या फिर इसे सनसनीखेज बनाने के लिए मेरा नाम इसमें मत घसीटिए। मैं किसी को भी अपने नाम का इस्तेमाल इस तरह की बातों में नहीं करने दूंगी।"