Sunil Gavaskar + Anushka Sharma (Image Credit: Cricketnmore)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शुक्रवार (24 सितंबर) को खेले गए मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर अब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल कल के मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान केएल राहुल के दो कैच छोड़े और बाद में बल्लेबाजी में भी कोई कमाल नहीं कर पाएं और 5 गेंदों में महज एक रन बनाकर रन कैच आउट हो गए।
कॉमेंट्री के दौरान गावस्कर ने विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को लेकर एक बयान दिया जिसका अब काफी गलत मतलब निकाला जा रहा है। गावस्कर ने विराट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "लगता है इन्होंने लॉकडाउन में सिर्फ अनुष्का शर्मा की गेंदों से प्रैक्टिस की है। "
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गावस्कर के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें करारा जवाब दिया।
