अप्रैल 19, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा सामाजिक कार्यों को लेकर भी खासा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में डॉगीज पर रंग न डालने की सलाह दी। इस तरह से वे आम लोगों को और भी सलाह दे रही हैं ताकि वे पहल करना शुरू करें। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
सोमवार को अनुष्का शर्मा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने गर्मियों में पक्षी के लिए पानी रखने की बात की। उन्होंने लिखा कि यहां भयानक गर्मी है। जिसे सहन करना मुश्किल है। ऐसे में आपके घर के आसपास रहने वाले पक्षियों के बारे में भी सोचे जो आप ही की तरह गर्मियों में परेशान हैं। उनके आसपास आपके और मेरी तरह पंखे और एसी नहीं हैं। इतना ही नहीं उनके पास आपकी तरह लगातार पानी की सप्लाई नहीं है। मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि अपने घर और ऑफिस के बाहर पक्षियों के लिए पानी रखें ताकि उन्हें गर्मियों में ज्यादा राहत मिले।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अनुष्का के बॉयफ्रेंड विराट कोहली ने भी मूक जानवरों के प्रति अपना प्यार साझा किया था। वे रविवार को बेंगलुरू के चार्ली ऐनिमल रेस्क्यू सेंटर पहुंचे, जहां जानवरों संग उन्होंने काफी समय बिताया।