X close
X close

VIDEO : 'मोईन भाई आप खुश हैं या ग़म में हैं', शादाब खान ने लिए मोईन खान के मज़े

पीएसएल के 13वें मुकाबले में आज़म खान का ऐसा तूफान आया जो क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अपने साथ उड़ाकर ले गया। इस मैच में आज़म खान ने 97 रनों की पारी खेली थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 26, 2023 • 09:52 AM

पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रन से हरा दिया। इस मैच में इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आज़म खान की तूफानी पारी के चलते निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना दिए। इसके बाद ग्लैडिएटर्स की टीम इस पहाड़नुमा लक्ष्य के दबाव में दब गई और 63 रन से मैच हार गई।

वहीं, इस मैच में 41 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आज़म खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज़म खान ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के भी लगाए। मज़े की बात ये थी कि आज़म खान की ये आतिशी पारी उनके पिता मोईन खान ने भी देखी लेकिन वो विरोधी टीम के खेमे में थे।

Trending


इस मैच में मोईन खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वो अंदर ही अंदर खुश भी थे क्योंकि उनका बेटा ही उनकी टीम की हार का कारण बना। वहीं, मैच के बाद इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान भी मोईन खान के मज़े लेते दिखे। वो मैच खत्म होते ही मोईन खान के पास पहुंचे और बोले, मोईन भाई आप खुश हैं या ग़म में हैं?

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

उनके इस सवाल पर मोईन खान ने कहा, 50-50, वो बिस्कुट होता है ना 50-50। तभी शादाब कहते हैं, मुझे 50 नहीं लगता, मुझे लगता है कि 70-30 है। इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज़म खान की इस पारी से काफी ज्यादा लोग खुश हैं लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस फॉर्म को आगे आने वाले मैचों में जारी रख पाते हैं या नहीं।