लियोनेल मेसी शनिवार को अपने पैन-इंडिया टूर की शुरुआत करने के लिए भारत पहुंच गए। अर्जेंटीना के लेजेंड सुबह-सुबह कोलकाता पहुंचे और उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक फैंस का जमकर जमावड़ा देखने को मिला। बार्सिलोना के लेजेंड का स्वागत करने के लिए हजारों फैंस रात भर सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर जमा रहे।
मेसी ने 14 साल बाद देश में कदम रखा है। मेसी अपने इंटर मियामी टीम के साथियों लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ सुबह 1:30 बजे कोलकाता पहुंचे। बार्सिलोना के लेजेंड की एयरपोर्ट से होटल तक की यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा थी। पुलिस मौके पर मौजूद थी और अर्जेंटीना के लेजेंड के साथ एक बड़ा काफिला चल रहा था।
It's 4:15AM Saturday morning, people in the streets lined up, welcoming Messi, Suarez and De Paul as their convoy passes by.
— Sheddy (@ShadrachOladele) December 13, 2025
Thank You Kolkata India. pic.twitter.com/XZPzZ4v4bS
मेसी के शेड्यल की डिटेल्स सामने आने के बाद, फैंस पूर्व बार्सिलोना स्टार की एक झलक पाने के लिए आधी रात से काफी पहले ही एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे। कई लोग सिर्फ एयरपोर्ट पर उनकी कुछ झलकियां पाने के लिए देश भर से आए थे। जब मेसी का काफिला कोलकाता से गुजरा तो सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और उनके आने का जश्न मनाने के लिए सुबह 4 बजे आतिशबाजी भी की गई।
#Messi in Kolkata airport pic.twitter.com/h58eIGKDAe
— P42 (@piiku42) December 12, 2025