25 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के “भगवान” यानि सचिन तेंदुलकर के लिए एक बड़ी खुशखबरी ने दस्तक दी है। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदलुकर का अंडर – 16 वेस्ट जोन टीम में चयन हो गया है। अर्जुन तेंदुलकर वैसे पहले से ही मुंबई अंडर - 19 क्रिकेट टीम में शामिल हैं जहां अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू 2011 में हुआ था।
गौरतलब है कि हुब्ली में 24 मई से अंडर 16 इंटर ज़ोनल टूर्नामेंट खेला जाएगा।
आपको बता दें कि इस अर्जुन तेंदुलकर बांये हाथ के बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज हैं। अर्जुन तेंदुलकर का इस बड़े टूर्नामेंट में चुना जाना अर्जुन के करियर की शुरुआत हो माना जा रहा है। अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ समय पहले पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से गेंदबाजी के टिप्स लिए थे। इसके अलावा आपको बता दें एक बार सचिन ने ट्वीट करके मैसेज किया था कि मीडिया अर्जुन पर अधिक दबाव ना बनाए।