हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (14 अक्टूबर) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 17 डॉट गेंद डाली। यह टी-20 क्रिकेट में अर्जुन द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
तेंदुलकर ने प्रतीक रेड्डी (3), तिलक वर्मा (62), राहुल बुद्धि (8) औऱ रवि तेजा (4) को अपना शिकार बनाया। बता दें कि इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
अर्जुन ने पावरप्ले में दो ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद वह डेथ ओवरों में दूसरा स्पैल करने आए, उन्होंने 17वां और 19वां ओवर डाला।