W,W,W,W- अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया रौद्र रूप, 17 गेंद डॉट डालकर झटके 4 विकेट (VIDEO)
हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (14 अक्टूबर) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। भारत के महान...
हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (14 अक्टूबर) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 17 डॉट गेंद डाली। यह टी-20 क्रिकेट में अर्जुन द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
तेंदुलकर ने प्रतीक रेड्डी (3), तिलक वर्मा (62), राहुल बुद्धि (8) औऱ रवि तेजा (4) को अपना शिकार बनाया। बता दें कि इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
Trending
अर्जुन ने पावरप्ले में दो ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद वह डेथ ओवरों में दूसरा स्पैल करने आए, उन्होंने 17वां और 19वां ओवर डाला।
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अर्जुन तेंदुलकर के इस शानदार प्रदर्शन की वीडियो शेयर की है। हालांकि उनका यह प्रदर्शन गोवा को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुए।
overs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 14, 2022
runs
wickets
Arjun Tendulkar scalped a fantastic four-wicket haul for Goa against Hyderabad
Watch the left-arm pacer’s bowling spell herehttps://t.co/Nauq12ZL0f#GOAvHYD | #SyedMushtaqAliT20 | @mastercardindia pic.twitter.com/eAqNI6BbUP
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों 62 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान तनमय अग्रवाल ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इसके जवाब में गोवा की टीम 18.5 ओवरों में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई और हैदराबाद ने 37 रन से मुकाबला जीता।