ईडन गार्डन्स में दिखेंगे 70 हज़ार 'विराट कोहली', SA के खिलाफ मैच के लिए तैयार है बड़ा प्लान
जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी तो ये दिन विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा क्योंकि वो इसी दिन अपना जन्मदिन भी मना रहे होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे और फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि कोहली इसी दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे। कोहली के जन्मदिन के मौके पर होने वाले इस मैच के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है जो विराट के जन्मदिन को और भी स्पेशल बना देगा।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के लिए दर्शकों के लिए 70,000 'कोहली मास्क' वितरित करने का प्लान बनाया है। मास्क के अलावा, CAB ने मुकाबले से पहले कोहली के लिए केक काटने और सम्मान समारोह की भी योजना बनाई है। ऐसे में फैंस और कोहली के लिए ये मैच बेहद खास होने वाला है।
Trending
पत्रकारों से बात करते हुए सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, "हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम इस दिन को विराट के लिए खास बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहने। हम उस दिन लगभग 70,000 मास्क वितरित करने की योजना बना रहे हैं।"
Around 70,000 supporters will be provided with free Virat Kohli masks at Eden Gardens on 5th November! #Cricket #WorldCup #ViratKohli #Birthday pic.twitter.com/xpVwzYZErS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 31, 2023
गौरतलब है कि इसी तरह का जश्न 2013 में ईडन गार्डन्स में हुआ था जब सचिन तेंदुलकर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। मैच के पहले दो दिन फैंस को तेंदुलकर के मुखौटे और प्लेकार्ड सौंपे गए थे। आपको बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 2023 विश्व कप के शुरुआती मैच के दौरान दबाव में शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने पारी को संभाला था।
Also Read: Live Score
कोहली और केएल राहुल ने क्रमशः 85 और 97* रन बनाकर मुश्किल हालात से भारत को बाहर निकाला, जिससे मेन इन ब्लू ने छह विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली और वो अब शानदार लय में नजर आ रहे हैं। बेशक कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन वो इस मैच की कमी को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भरने की कोशिश करेंगे।