साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह का दिन बेहद खराब रहा। एक ओवर में 7 वाइड फेंककर उन्होंने ना सिर्फ टीम पर दबाव बढ़ाया, बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी गुस्से से तमतमाते हुए देखा गया। यह ओवर पूरे 13 गेंदों का हो गया और साउथ अफ्रीका को बड़ा फायदा मिला।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में गुरुवार, 11 दिसंबर को खेले जा रहे दूसरे टी20 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया। साउथ अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में अर्शदीप ने एक ऐसा ओवर फेंका जिसने सभी को हैरान कर दिया। वह एक ही ओवर में 7 वाइड गेंदें फेंक बैठे। छह वाइड ऑफ स्टंप के बाहर और एक लेग-साइड पर।
यह सब उस समय हुआ जब क्विंटन डी कॉक सेट होकर मैदान पर धमाल मचा रहे थे। अर्शदीप वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बार-बार अपनी लाइन मिस करते गए। नतीजा यह हुआ कि ओवर 6 गेंद नहीं बल्कि पूरे 13 गेंदों का हो गया। इस ओवर में कुल 18 रन बने, जिससे भारतीय टीम पर काफी दबाव बढ़ गया।