इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह चर्चा में आ गए, लेकिन इस बार वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि मैदान पर हुआ एक पल रहा। मैच के दौरान अर्शदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया, जिसमें वो बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय स्टैंड में बैठे एक दर्शक पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं।
हालांकि इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज़ भी गंवानी पड़ी। मैच के बाद चर्चा का विषय बना अर्शदीप सिंह का वो वीडियो, जिसने फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस क्लिप में अर्शदीप सिंह बाउंड्री के पास खड़े दिखाई देते हैं।
इसी दौरान स्टैंड से कोई दर्शक लगातार आपत्तिजनक और निजी टिप्पणियां करता हुआ प्रतीत होता है। वीडियो में ये स्पष्ट नहीं है कि फैन ने क्या कहा, लेकिन अर्शदीप की प्रतिक्रिया से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बातें मर्यादा से बाहर थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप पहले शांत रहते हैं। वो पानी पीते हुए भारतीय सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत कर रहे होते हैं। लेकिन कुछ ही पलों बाद वह अचानक स्टैंड की ओर मुड़ते हैं और उस फैन को कड़ी चेतावनी देते हुए अपशब्द कह देते हैं। ये पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
A fan crossed the line
— Mr7 (@adrakwalichai1) January 18, 2026
During the India vs New Zealand match, as Arshdeep Singh was patrolling the boundary, someone from the stands kept shouting something inappropriate.
Arshdeep didn’t stay silent though. He fired back with a sharp response. Watch it yourself. pic.twitter.com/Pv0tenKsJH