Arshdeep Singh ने युजवेंद्र चहल से कान पकड़कर मांगी माफी, जान लो क्यों किया ऐसा? BCCI ने शेयर किया है VIDEO
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल के बाद भारतीय तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल से कान पकड़कर माफी मांगते नज़र आए।

भारतीय टीम के यंग लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बीते बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) और बेन डकेट (Ben Duckett) को सस्ते में आउट करके भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलवाई और सभी का दिल जीत लिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। एक बार फिर अर्शदीप सिंह ने अपनी बवाल गेंदबाज़ी से सभी भारतीय फैंस का दिल जीता, लेकिन इसके इतर वो कोलकाता टी20 मैच के बाद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल से कान पकड़कर माफी मांगते नज़र आए। ऐसा क्यों हुआ, ये भी जान लीजिए।
Trending
Arshdeep Singh apologizes to Yuzi Chahal after surpassing him as India's leading wicket-taker in men's T20Is! #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/F0KJDikhcx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 23, 2025
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फिल साल्ट और बेन डकेट को आउट करने के बाद अब अर्शदीप के नाम टी20 इंटरनेशनल में 97 विकेट दर्ज हो गए हैं। इसी के साथ वो देश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 61 टी20 मैच खेलकर किया है। गौरतलब है उनसे पहले ये गज़ब रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए थे। हालांकि अब चहल का ये रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह ने तोड़कर अपने नाम कर लिया है। यही वजह है वो BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में युजवेंद्र चहल से माफी मांगते नज़र आए हैं।
An all-time record and a maiden POTM award followed by a memory test!
Presenting the bowlers game ft. Varun Chakaravarthy and Arshdeep Singh
WATCH #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 | @arshdeepsinghh— BCCI (@BCCI) January 23, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि 25 साल के अर्शदीप का मानना है कि बीते समय में वरुण चक्रवर्ती ने मिडिल ऑर्डर में विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान और आउट करके डेथ ओवर्स के लिए तेज गेंदबाज़ के लिए प्लेटफॉर्म सेट किया है जिस वजह से उन्हें काफी मदद मिली है। यही वजह है वो कोलकाता टी20 मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती की भी खूब तारीफ करते कैमरे में कैद हुए। इस मुकाबले में चक्रवर्ती भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। आपको बता दें कि ये मैच भारत ने इंग्लैंड को 12.5 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से हराया।