India vs Oman Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh 100 T20I Wickets) ने शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में वो रिकॉर्ड बना दिया जो उनसे पहले भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया, उन्होंन विनय शुक्ला को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही अर्शदीप ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अर्शदीप के बाद हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। दोनों के नाम 96-96 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में अर्शदीप टॉप पर हैं, उन्होंने 64 पारियों में यह मुकाम हासिल कर बहरीन के रिजवान बट को पीछे छोड़ा। बट ने 66 पारियों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
Fastest to reach 100 T20I Wickets by Pace Bowlers (Innings)
— CricBeat (@Cric_beat) September 19, 2025
64 - Arshdeep Singh*
66 - Rizwan Butt
69 - Haris Rauf
71 - Bilal Khan
72 - Mark Adair
74 - Shaheen Shah Afridi
74 - Junaid Siddique
76 - Lasith Malinga#INDvOMA#AsiaCup pic.twitter.com/SOJe6UX8Gn