भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रविवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खास कारनामा कर दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल की। अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और पावरप्ले में डाले गए अपने दो ओवरों में दो विकेट झटककर उन्होंने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई।
टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) को अपना शिकार बनाया। आजम अपनी पारी की पहली ही गेंद पर अर्शदीप के हाथों एलबीडब्लयू आउट हुए।
इसके बाद अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान (4) को आट किया। रिजवान बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में भुवनेश्वर कुमार को कैच दे बैठे। अर्धशदीप पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के दोनों ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एक पारी में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट गिया है।