IND vs NZ 2nd T20I: Arshdeep Singh ने बनाए 2 बड़े खराब रिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार की कर ली बराबरी (Image Source: X.Com (Twitter))
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शुक्रवार (23 जनवरी) को ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
अर्शदीप भारत के लिए पहला ओवर डालने उतरे और उनके खिलाफ कीवी ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 3 चौकों और 1 छक्के सहित 18 रन जड़े। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह बतौर भारतीय गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।
इस लिस्ट में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की। जिनके खिलाफ 2022 में मलाहाइड में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में पॉल स्टर्लिंग ने 18 रन बनाए थे।