आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की। पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की। वहीं सबसे ज्यादा पिटाई अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की हुई। उन्होंने 3.5 ओवरों में 17.20 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 66 रन खर्च कर डाले। हालांकि मैच के दौरान उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा जो चर्चा का विषय बन गया।
पारी के 16वें ओवर में नाथन एलिस ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली। सूर्यकुमार यादव ने इसे स्लैश करते हुए शार्ट थर्ड मैन पर खेलने की कोशिश की। हालांकि 30 यार्ड्स के अंदर थर्ड मैन पर खड़े अर्शदीप सिंह ने उछलते हुए शानदार कैच पकड़ा। उनका ये शानदार कैच पकड़ने का वीडियो आप यहाँ देख सकते है।
Arshdeep ne pakda Surya ka behtren catch #MIvsPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/yTCAR3hWOY
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) May 3, 2023
इस मैच में टॉस हारकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 214 रन का विशाल स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82(42)* लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ये आईपीएल 2023 में उनका पहला अर्धशतक है और ओवरऑल चौथा है। लिविंगस्टोन के अलावा जितेश शर्मा ने 49(27)* रन की पारी खेली।