'अर्शदीप को 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग मिल रही है', इंज़माम ने लाइव टीवी पर रोया बॉल से छेड़छाड़ का रोना
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक ने भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने लाइव टीवी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अर्शदीप को 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग मिल रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तान का रोना भी शुरू हो गया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ की।
इंजमाम ने आरोप लगाया कि पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है इसका मतलब है कि 12-13वें ओवर से ही गेंद के साथ छेड़छाड़ शुरू हो जाती है। टूर्नामेंट में भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप ने पहले ही प्रतियोगिता में 15 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
Trending
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बारे में बात करते हुए न्यूज 24 इंजमाम ने कहा, "अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग कर रहे थे। अंपायरों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गेंद 15वें ओवर से ही रिवर्स स्विंग करने लगी थी, जिसका मतलब था कि इसे 12वें-13वें ओवर तक तैयार किया जा रहा था। मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया होता तो शायद हंगामा मच जाता। हम जानते हैं कि रिवर्स स्विंग क्या होती है और अगर अर्शदीप जैसे किसी खिलाड़ी को 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग मिल रही है, तो इसका मतलब है कि गेंद पर कुछ गंभीर काम किया गया है।"
Also Read: Live Score
इंजमाम ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह को उनके एक्शन की वजह से इतनी स्विंग मिल रही होती, लेकिन अर्शदीप को नहीं, तो उन्हें भी यही बात समझ में आती। आपको बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत में, दक्षिण अफ्रीका-यूएसए के पूर्व क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने सह-मेजबान के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ पर बेईमानी का आरोप लगाया था। हालांकि, रस्टी थेरॉन के उस बयान के बाद ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन अब इंज़माम के बयान के बाद ये चर्चा काफी तेज़ हो गई है।