India vs Pakistan सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जमकर ट्रोल हो गए। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी इनिंग्स के 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच ड्रॉप किया जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें खालिस्तानी तक बता दिया।
अर्शदीप सिंह के ट्रोल होने पर उनके माता-पिता ने मैसेज दिया है। न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह ने कहा, 'हम मैच देखने गए थे। भारत-पाक मैच हमेशा दिलचस्प होता है। फैंस भावुक और गुस्सा हो जाते हैं जब उनकी टीम हार जाती है। फैंस गुस्से में कुछ शब्द कहते हैं। हम इसे पॉजिटिव तरह से देखना चाहिए। कोई समस्या नहीं है।'
Anyone calling #arshdeepsingh #khalistani hates India. pic.twitter.com/6p5VfF83ap
— Eminent Intellectual (@total_woke_) September 4, 2022
अर्शदीप सिंह की मां बलजीत कौर बोलीं, 'हमने पहला मैच भी देखा और दूसरा मैच भी। दोनों मैच अच्छे रहे लेकिन गलतियां होती हैं और किसी से भी हो सकती हैं। लोगों को कहने की आदत होती है, कहने दो अगर लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि वो उनसे प्यार करते हैं।'
Mohali, Punjab | "We went to watch the match. India-Pak match is always interesting. Fans get emotional, angry when their team loses and say a few words. We are taking it positively and there is no problem," says Darshan Singh, father of Indian cricketer Arshdeep Singh pic.twitter.com/UqHvr7GbNC
— ANI (@ANI) September 5, 2022