अर्शदीप सिंह T20I में अनोखा शतक पूरा करने के करीब, भारत को कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
India vs England 4th T20I: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अर्शदीप ने 3 विकेट अपने खाते में डाले। लेकिन राजकोट में हुए तीसरे मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था और प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका मिला था।
100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के 21वें गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 62 पारियों में 98 विकेट चटकाए हैं।