भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूदा समय में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेल रहे हैं जहां शनिवार, 03 जनवरी को उन्होंने सिक्किम के बल्लेबाज़ों को आईना दिखा दिया और अपने कोटे के 10 ओवर में 5 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि अर्शदीप की कहर बरपाती गेंदों के सामने सिक्किम का एक भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से उनकी पूरी टीम 22.2 ओवर में सिर्फ 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबस पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 26 साल के अर्शदीप सिंह ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए और सिक्किम की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला और प्राणेश ललित छेत्री (10 गेंदों पर 8 रन), क्रांति कुमार (12 गेंदों पर 6 रन), पलज़ोर तमांग (22 गेदों पर 13 रन), ली योंग लेपचा (11 गेदों पर 00 रन), और अंकुर मलिक (04 गेंदों पर 02 रन) जैसे खिलाड़ियों का विकेट झटका।
खास बात ये भी है कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि अर्शदीप का ये प्रदर्शन 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले आया है, ऐसे में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी एक शुभ संकेत है।