Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ वन डे और टी20 सीरीज से बाहर हुए गुणारत्ने

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भारत के खिलाफ होने वाली वन डे टी20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। अंगूठे में लगी चोट के कारण असेला अभी जारी पूरी टेस्ट सीरीज

Advertisement
 Asela Gunaratne out for remainder of India tour
Asela Gunaratne out for remainder of India tour ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2017 • 07:29 PM

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भारत के खिलाफ होने वाली वन डे टी20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। अंगूठे में लगी चोट के कारण असेला अभी जारी पूरी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2017 • 07:29 PM

भारत के खिलाप गॉल में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान शिखर धवन की कैच पकड़ने के चक्कर में असेला गुणारत्ने का बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत कोलंबो ले जाया गया था। डॉक्टरों ने 6 से 8 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहने को कहा है।

Trending

श्रीलंका के क्रिकेट मैनेजर असांका गुरुसिन्हा ने कहा ने कहा कि “ ये निराश कर देने वाली खबर है, गुणारत्न के अंगूठे में की हड्डी टूट गई है। हमने उन्हें कोलंबो भेज दिया है।” डॉक्टरों ने उन्हें 6 से 8 हफ्ते तक आराम की सलाह दी है।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

जब गुणारत्ने ने धवन का कैच छोड़ा उस समय शिखर धवन 31 रन पर थे। इस जीवनदान के बाद उन्होंने 168 गेंदों में 190 रन की तूफानी पारी खेली। 

गुणारत्ने ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नाबाद 80 रन का पारी खेलकर श्रीलंका की एतेहासिक जीत में बड़ा रोल निभाया था। निरोशन डिकवेला के साथ मिलकर उन्होंने अपनी धरती पर टीम को सबसे बड़ी जीत दिलाई थी।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement