AFG vs ZIM: असगर अफगान ने की एम एस धोनी के इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 45 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 45 रनों से जीत हासिल हुई।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Trending
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतते ही असगर ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 41 मैच जीतने का कारनामा कर लिया और उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज धोनी की बराबरी की। धोनी ने भी बतौर कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में 41 मैचों में जीत हासिल की है।
असगर अफगान के रिकॉर्ड बतौर कप्तान बेहद जबरदस्त है। इन्होंने अभी तक 51 टी-20 मैचों में टीम का कार्यभार संभाला है जिसमें इन्हें 41 में जीत मिली है।
दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी ने 72 मुकाबलों में 41 जीत हासिल की है। कैप्टन कूल और असगर अफगान के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का नंबर आता है जिनके नाम 33 जीत दर्ज है।
अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करते हुए 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है।