Ash Gardner Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एश गार्डनर (Ash Gardner) ने बुधवार, 01 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (AU-W vs NZ-W ODI) के खिलाफ 83 गेंदों पर 115 रनों की शानदार शतकीय पारी (Ash Gardner Century) खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरदअसल, इंदौर के होलकर स्टेडियम में एश गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 77 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। जान लें कि वुमेंस ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में एश गार्डनर की ये सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा ठोकी गई सबसे तेज सेंचुरी है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इसी के साथ एश गार्डनर ने वुमेंस ODI वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ऐसा करते हुए उन्होंने नेट साइवर ब्रंट को पछाड़ा जिन्होंने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। हालांकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी नेट साइवर ब्रंट ही मौजूदा हैं, जिन्होंने साल 2017 में महज़ 76 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका।