Advertisement

बर्मिघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर अग्रसर, इग्लैंड के 4 विकेट गिरे !

5 अगस्त। आस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड का हार की तरफ धकेल दिया है। 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने आखिरी दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक

Advertisement
बर्मिघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर अग्रसर,  इग्लैंड के 4 विकेट गिरे ! Images
बर्मिघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर अग्रसर, इग्लैंड के 4 विकेट गिरे ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 05, 2019 • 06:01 PM

5 अगस्त। आस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड का हार की तरफ धकेल दिया है। 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने आखिरी दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट 85 रनों पर ही खो दिए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 05, 2019 • 06:01 PM

इंग्लैंड के चार विकेटों में से तीन ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन के खाते में गए हैं जबकि एक विकेट पैट कमिंस ने लिया। इंग्लैंड को जीतने के लिए अभी भी 313 रन चाहिए और उसके पास सिर्फ दो सत्र का खेल है जबकि आस्ट्रेलिया को जीतने के लिए छह विकेटों की दरकार है। 

Trending

विकेटों के पतन की शुरुआत कमिंस ने ही की थी। इंग्लैंड ने अपने चौथे दिन के स्कोर 13 रनों पर बिना किसी नुकसान से पारी को आगे बढ़ाया। टीम के खाते में छह रन ही जुड़ थे कि कमिंस की बाउंसर रोरी बर्न्‍स के दस्तानों को छूकर लॉयन के हाथों में चली गई। पहली पारी में शतक जमाने वाले बर्न्‍स ने इस पारी में 11 रन बनाए। 

जेसन रॉय और कप्तान जोए रूट ने फिर दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को संभालाने की कोशिश की लेकिन रॉय आक्रामक रुख अख्तियार करने के प्रयास में लॉयन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 58 गेंदों पर 28 रन बनाए। 

लॉयन ने 80 के कुल स्कोर पर रूट को भी पवेलियन भेज दिया। रूट ने 57 गेंदों पर 28 रन बनाए। जोएल डेनले 11 रनों के निजी स्कोर पर लॉयन का तीसरा शिकार बने। 

भोजनकाल की घोषणा तक जोस बटलर (1) और बेन स्टोक्स (0) विकेट पर हैं।

आस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ की 144 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने इसका जवाब देते हुए रोरी बर्न्‍स (133) के शतक की सहायता से अपनी पहली पारी में 374 का स्कोर किया था। 

स्मिथ ने दूसरी पारी में भी शतक जमाया और 142 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मैथ्यू वेड ने भी शतक लगाया और 110 रन बनाए। इन दोनों के शतकों के दम पर आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया।

Advertisement

Advertisement