Ashes 2021-22 Australian opener Will Pucovski ruled out of first Test (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिसंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से एक बुरी खबर सामने आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 8 दिसंबर से सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि पुकोवस्की ने अपने करियर में कई बार कन्कशन की शिकार बने हैं। पुकोवस्की विक्टोरिया की ओर से खेलते हैं और वहां के हेड कोच क्रिस रोजर्स ने कहा है कि यह बल्लेबाज एशेज सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में शायद ही टीम के साथ दिखें।
रोजर्स ने कहा है कि पुकोवस्की विक्टोरिया की ओर से शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलने के लिए भी ठीक नहीं हुए है।