Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहला टेस्ट नहीं खेलेगा स्टार ऑस्ट्रेलिाई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिसंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 8
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिसंबर में शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से एक बुरी खबर सामने आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 8 दिसंबर से सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि पुकोवस्की ने अपने करियर में कई बार कन्कशन की शिकार बने हैं। पुकोवस्की विक्टोरिया की ओर से खेलते हैं और वहां के हेड कोच क्रिस रोजर्स ने कहा है कि यह बल्लेबाज एशेज सीरीज के ओपनिंग मुकाबले में शायद ही टीम के साथ दिखें।
Trending
रोजर्स ने कहा है कि पुकोवस्की विक्टोरिया की ओर से शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलने के लिए भी ठीक नहीं हुए है।
रोजर्स ने पुकोवस्की के बारे में बात करते हुए कहा,"इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये एक सेटबैक है। मैं कहूंगा कि शायद ही ये पहले टेस्ट में खेलते हुए दिखे। वो भी सही तरीके से ठीक नहीं हुए है। नेशनल सेलेक्टर और मेडिकल टीम से बातचीत के बाद पता चला है कि उन्होंने पूरी तरह से ठीक होने में और टाइम मिलना चाहिए।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
रोजर्स ने आगे बात करते हुए ये भी कहा कि पुकोवस्की को भी नाराज हो रहे होंगे कि उन्हें भी पिछले 7 महीनों से टीम से बाहर रहना पड़ा है।