एशेज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी दिन 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 65(197) रन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने पहली पारी में शतक बनाया था। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने भी दूसरी पारी में नाबाद 44(73) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 75 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने 280 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा है। वहीं इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया 386 के स्कोर पर सिमट गया था। इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 के स्कोर पर सिमट गया था।
बारिश के कारण 5वें दिन पहला सेशन भारी बारिश के कारण नहीं हो पाया। अब एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 67 ओवर डाले जाएंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन था और उन्हें जीतने के लिए 174 रनों की जरुरत थी। उस्मान ख्वाजा 34(81) और स्कॉट बोलैंड 13(19) रन बनाकर खेल रहे थे। पारी का 38वां ओवर करने आये स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी गेंद पर बोलैंड को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया।
बोलैंड और उस्मान ने चौथे विकेट के लिए 32 (71) रन जोड़े। बोलैंड ने 40 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ट्रैविस हेड आये। हालांकि वो ज्यादा देर तक ख्वाजा का साथ नहीं दे पाए और 45वां ओवर करने आये मोईन अली की 5वीं गेंद पर स्लिप में खड़े जो रुट को कैच दे बैठे। हेड के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कैमरून ग्रीन आये।