एशेज 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसे पचा पाना मुश्किल है
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को 43 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को 43 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन मेजबान टीम 81.3 ओवर में 327 के स्कोर पर ढेर हो गयी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स (Ben Stokes)ने (155) शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। अब इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान स्टोक्स ने कहा कि, इतना करीब आकर इस हार को पचा पाना मुश्किल है।
पहले भी ऐसा कुछ अनुभव होने के बाद, पीछे मुड़कर देखना और एक गेम प्लान बनाना अच्छा था। लेकिन दुर्भाग्य से आज यह काफी नहीं था। हाँ, यह उस पॉइंट पर पहुँच गया जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लानिंग बदल दीं, और मैंने भी अपना नजरिया बदल दिया। इतना करीब आकर इसको (हार) पचा पाना मुश्किल है। हम 2-0 से पीछे हैं लेकिन हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से, पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की है, इसलिए हम जानते हैं कि हम यह कर सकते हैं। यह हो चुका है, यह ख़त्म हो चुका है, हमें आगे बढ़ना होगा।
Trending
पहले गेंदबाजी करते हुए 400 रन देने पर स्टोक्स ने आगे कहा, "जब आप टॉस जीतते हैं और गेंदबाजी करते हैं तो आप हमेशा उन्हें रेस्ट्रिक्ट करना चाहते हैं। लड़कों की थोड़ी आलोचना हुई लेकिन जितनी बार हम बल्ले से आगे बढ़े वह निराशाजनक था। हमने जो प्रयास किए, अंत में घंटों तक छोटी गेंदबाजी करते हुए [दूसरी पारी में], प्रयासों को गलत नहीं ठहराया जा सकता। जब आप हारते हैं तो यह कठिन होता है लेकिन बहुत सारी पॉजिटिव्स होते है।"
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में अनुभवी स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से 416 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड दूसरी पारी में 325 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 279 के स्कोर पर सिमट गयी और उन्हें 370 रन की लीड मिली थी।