Ashes: इंग्लिश कप्तान ने कंगारू कप्तान को किस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया?
एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, यहां पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 473 रनों का स्कोर बनाया। जिसका जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम के सात खिलाड़ी डबल डिजिट तक का स्कोर नहीं बना सके,
एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है, यहां पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 473 रनों का स्कोर बनाया। जिसका जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम के सात खिलाड़ी डबल डिजिट तक का स्कोर नहीं बना सके, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने फिर पचासा जड़ा है और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल जो रूट ने एडिलेड में 62 रनों की पारी खेली है, जिसके बाद वह इस कलेंडर ईयर में 1606 रन पूरे कर लिए है। इसी के साथ ही वो एक कलेंडर ईयर में माइकल क्लार्क से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। माइकल क्लार्क ने वर्ष 2012 में 11 मैचों की 18 इनिंग में 1595 रन बनाए थे। वहीं जो रूट ने इस साल 14 मैचों में 26 इनिंग खेली है जिसमें उन्होंने 1606 रन बनाए है। ऐसा करते ही जो रूट अब इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
Trending
Some more positive news...
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 18, 2021
Joe Root earlier moved up to 4th in the list of most Test runs in a calendar year.
Next up Graeme Smith - 51 runs
He has innings left in 2021, he trails Mohammad Yousuf by
Can he do it?#Ashes pic.twitter.com/rXIjuzlvnN
जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के युसूफ के नाम है, जिन्होंने वर्ष 2006 में 11 मैचों की 19 इनिंग में 1788 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पाकिस्तान के युसूफ, वेस्ट इंडिज के विव रिचर्डसन और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्थिम अब भी जो रूट से आगे हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
अगर साल 2021 में रूट 183 रन ओर बना लेते हैं, तो वह एक कलेंडेर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से एमसीजी में खेलना है।